समाजसेवी रमेश गंगवार की सभा की पंडाल पड़ा कम हजारों की तादाद में लोग उनके समर्थक मैं मौजूद रहे 300 कार बा मोटरसाइकिल 500 से ज्यादा पहुंची हजारों की तादात में लोग श्री रमेश गंगवार की सभा में पहुंचे पंडाल मैं लोगों को बैठने की जगह नहीं मिल पाई उनके समर्थन में लोग उनकी सभा में खड़े रहे
भाजपा से टिकेट की दावेदारी कर रहे समाजसेवी रमेश गंगवार की जनसभा में आज उनके समर्थकों का सैलाव उमड
क्योलडिया कस्बे में हुई इस जन सभा में रमेश गंगवार ने क्षेत्र की जनता की आजीवन सेवा करने की घोषणा करते हुए कहा कि मैंने गरीबी देखी है और गरीब असहायों का दर्द जानता हूं । पिछले कई वर्षो से सैकड़ों निर्धन कन्यायों का विवाह करा चुके श्री गंगवार भाजपा से विधान सभा के टिकेट की मांग कर रहे हैं । अनवरत तौर पर जनसेवा कर रहे श्री गंगवार को इसका लाभ भी मिल रहा है यही वजह रही कि उनकी इस सभा में जुटी हजारों की भीड़ इस भीषण गर्मी में भी घंटों उनके इन्तजार में जमी रही । नवाबगंज नगर से एक बडी बाइक रैली नहीं बल्कि रेले के साथ क्योलडिया पहुंच रमेश गंगवार ने अपने विरोधियों पर तंज करते हुए कहा कि लोगों ने मन्त्री बनने के बाद भी क्षेत्र का भरसक विकास नहीं किया और मात्र अपने चन्द लोगों का भला करने के अलावा कुछ नही किया यदि मैं विधायक बना तो प्रदेश में इस क्षेत्र नाम पहले नम्बर पर लाकर रहूंगा । घंटों तक चली इस सभा में विहिप के जिलाध्यक्ष अखिलेश गंगवार, ब्लाक प्रमुख पति रवि गंगवार, कामेश पाण्डेय, सुरेश डायरेक्टर, सूरज पाठक, छत्रपाल गंगवार प्रधान , सुधीर मिश्रा,सुनील गंगवार जिला उपाध्यक्ष छात्र संघ, भानु प्रधान, सुरेंद्र कुर्मी, मुकेश प्रधान, अशफाक अंसारी,, सर्वेश गंगवार, अंकित ठाकुर, अनुज पंडित, आदि के साथ ही हजारों की संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया ।