– आग लगने की स्थिति में अपनाए जाने वाले उपायों पर
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) बिजवासन में बुधवार को डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी (डीडीएमए) दक्षिण पश्चिम जिला और नेशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) की संयुक्त टीम ने एक मॉक ड्रिल किया। यह ड्रिल आग लगने की स्थिति में अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों पर किया गया था। इसमे इन टीमों के साथ ही आईओसीएल के कर्मी व पुलिस टीम के कुल 21 लो शामिल हुए।
इस मॉक ड्रिल में बुधवार सुबह 10.59 में टैंक नंबर 10 में आग लगी थी। जोकि बढ़ कर इमरजेंसी लेवल 3 तक पहुंच गई थी। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बचाव अभियान चला कुल 12 लोगों को रस्कू किया। इसमे 6 को मामूली रूप से व 6 गंभीर रूप से घायल हो गए। उनमें से दो की इलाजे के दौरान मौत हो गई। इस दौरान मेडिकल टीम में कैट्स एम्बुलेंस के कर्मी व वेंकटेश्वर अस्पताल के मेडिकल स्टाफ ने चिकित्सा सेवा दी।
इस पूरे मॉक ड्रिल का संचालन एडीएम राकेश दहिया व एसडीएम राकेश दहिया ने किया।