नवाबगंज में निंजा स्ट्राइकर वालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन-आँचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
sddefault 23

नवाबगंज के मोहल्ला नई बस्ती मे निंजा स्ट्राइकर वालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, समाजसेवी भाजपा नेता रमेश गंगवार ने फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस मौके पर रमेश गंगवार ने कहा कि वह नवाबगंज के युवा खिलाड़ियों की हर संभव मदद को तैयार हैं जिससे कि वह नवाबगंज का नाम देश व प्रदेश में रोशन कर सकें। उन्होंने आयोजन समिति को दस हजार सहायता राशि भी प्रदान की।

दूधिया रोशनी में खेले गए दो दिवसीय वालीबाल टूर्नामेंट में यूपी उत्तराखंड की एक दर्जन टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें धौरा टांडा, बरेली, मझोला, हरहरपुर, कन्जादासपुर, रिठौरा, बीसलपुर, टहा, हल्द्वानी, रुद्रपुर, रिछोला, दलेलगंज आदि की में शामिल थी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मझोला और रिछा की टीमों के बीच खेला गया जिसमें मझोला की टीम ने रिछा को संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराकर टूर्नामेंट का खिताब जीता।विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को नवाबगंज श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष रियाज अंसारी हाजी जमील स्कूल के अध्यक्ष रफीक सिद्दीकी आयोजन समिति के अध्यक्ष मोहम्मद तसलीम और सीनियर वालीबाल खिलाड़ी मोहम्मद इरशाद सिद्दीकी ने पुरस्कार बांटे। टूर्नामेंट के दौरान दर्शकों का भारी हुजूम ने खेल का आनंद लिया और पूरी रात खिलाड़ियों की हौसला अफजाई किया।

Share This Article
Leave a Comment