उत्तर प्रदेश के अमरोहा से जहां त्रिवेणी शुगर मिल चंदनपुर में भगवान विश्वकर्मा जयंती पर हवन यज्ञ कर पूजा पाठ का आयोजन किया गया l जिसमें कहा जाता है कि भगवान विश्वकर्मा को शिल्प कला के देवता भी माने जाते हैं और भगवान विश्वकर्मा ब्रह्मा के सातवें पुत्र हैं इनको सृष्टि का रचयिता भी माना जाता है.l जिसमें आज के दिन कारखानों में मशीनों और औजारों की पूजा की जाती है और चीनी मिल के वर्कशॉप में भगवान विश्वकर्मा की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई त्रिवेणी शुगर मिल चंदनपुर के उपाध्यक्ष आमोद कुमार शर्मा ने सबसे पहले विश्वकर्मा जयंती पर बधाई देते हुए कहा कि इस दिन बड़े विधि विधान के साथ यहां पर हवन यज्ञ किया जाता है पूजा पाठ की जाती है उसके बाद आरती की जाती है और सभी को प्रसाद वितरण किया जाता है इस अवसर पर चीनी मिल के समस्त अधिकारी आर .एस .सहरावत. गन्ना महाप्रबंधक. टी .सी राजोरिया. उत्पादन महाप्रबंधक . अमेज कुमार सिंह उप महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं प्रशासन आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा