राजकुमार शर्मा (ब्यूरो सुल्तानपुर)
सुल्तानपुर में आज आग से जलकर माँ बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। बताया ये जा रहा है शार्ट सर्किट के चलते कमरे में आग लगी जिसके बाद उसकी चपेट में आने से ये हादसा हुआ है। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने माँ बेटे के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
दरअसल ये मामला है धनपतगंज थानाक्षेत्र के सुख बड़ेरी रघुवीर पुरवा गांव का। इसी गांव के रहने वाली 50 वर्षीय शुभ्राता अपने 25 वर्षीय बेटे सूरज के साथ कमरे में सोई हुई थी। भोर करीब 4 बजे शार्ट सर्किट के चलते कमरे में आग लगी जिसके बाद शुभ्राता और उसका बेटा सूरज इसकी चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए। पड़ोसियों से घर से धुआं निकलता देखा तो फौरन फायर ब्रिगेड को फोन कर दमकल बुलाई गई। दमकल ने आग बुझाकर काबू में किया और अंदर का नजारा देख सभी सन्न रह गए। सुभ्राता और उसके बेटे सूरज की जलकर दर्दनाक मौत हो चुकी थी। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचायत नामा कर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और कार्यवाही में जुट गई है।