मधुपुर निवासी हरि यादव की जमीन भू माफिया के द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास-आँचलिक ख़बरें-बैद्यनाथ प्रसाद यादव

By
1 Min Read
maxresdefault 57


देवघर में भू माफिया की दबंगई काफी बढ़ गई है। जिले के मधुपुर निवासी हरि यादव की जमीन भू माफिया के द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है।वही पीड़ित हरि यादव ने बताया कि जमीन की जाँच कर्मचारी द्वारा की जा चुकी है। जमीन की जाँच रिपोर्ट मधुपुर अंचल नाजीर अभय सिंह को सौप दिया है ।लेकिन जमीन जाँच संबंधित फ़ाइल को नाजीर अभय सिंह वरीय अधिकारियों के पास नही भेज रहे है।पीड़ित ने बताया कि पहले भू माफिया से परेशान थे अब नाजीर फ़ाइल आगे बढ़ाने के नाम पर पैसे की माँग कर रहे है।साथ ही हरि यादव ने बताया मधुपुर सपहा मौजा संख्या 265 की जमीन की रिपोर्ट कर्मचारी द्वारा 15 दिन पूर्व में ही भेजी जा चुकी है।वही नाजीर अभय सिंह ने कहा कि अभी इस जाँच रिपोर्ट में सुधार की जरूरत है।अंचल अधिकारी एवं सीआई के आदेश पर जल्द ही फ़ाइल को भेज दिया जाएगा।

 

Share This Article
Leave a Comment