छोटे सा सबूत भी नहीं छोड़ना चाहते थे शातिर
सूरजगढ़ थानाधिकारी को मिलेगा विशेष सम्मान
झुंझुनूं।पुलिस थाना सूरजगढ़ क्षेत्र के जिनि गांव में पांच जून को जलते हुए अज्ञात की लाश मिलने से फैली अफरातफरी पर झुंझुनूं पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जबकि मृतक कपिल डागर को जलाकर शव को डम्प करने वाले थे बड़े शातिर,नहीं छोड़ना चाहते थे कोई सबूत वहीं मृतक को ठिकाने लगाने के बाद गिरफ्त में आने के बाद एक अन्य को लालच देकर हत्या के मामले में दूसरे को फसाने की भी की कोशिश लेकिन,झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देशन में सूरजगढ़ थानाधिकारी वीरेंद्र यादव ने उच्च तकनीक का प्रयोग करते हुए मृतक की औंधेमुंह पड़ी अधजली लाश को पलटकर बारीकी से देखा तो मृतक द्वारा पहनी गयी पेंट की छोटी जेब एक मैमोरी कार्ड मिला वह भी अद्जला जिसकी बारीकी से जांचकर व ग्रामीणों द्वारा सूचना के आधार पर की गांव में उस समय जो गाड़ी देखी गयी थी उसका अंतिम नम्बर65 था।पुलिश थाना सूरजगढ़ वीरेंद्र यादव व जिला पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में गठित टीम ने छोटे छोटे सबूतों को जोड़कर आखिरकार अपनी मेहनत के दमपर महज 10 दिनों में अबूझ पहेली को सुलझाने में कामयाबी हासिल की है।सूरजगढ़ थानाधिकारी व उनकी टीम को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष सम्मान भी दिया जाएगा।उक्त जानकारी आज मीडिय कर्मियों को देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि मृतक गार्ड की नौकरी करता था वहीं जिनके नौकरी करता था उन्हीं के द्वारा आजाद सिंह व उसके साले रविन्द्र सिंह द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है,साथ किसी प्रेम प्रसंग की घटना भी इसमें सामने आई है। झुंझुनूं पुलिस ने आजाद सिंह व उसके साले रविन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।