नवाबगंज के गांव बरौर में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया भाजपा महिला कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें फूल मालाओं से व जिला मंत्री सविता नितिश ने जय श्री राम का पटका पहनाकर ब स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
स्वागत से गदगद डॉ मीनाक्षी ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं अभी से चुनाव की तैयारी में लग जाएं पार्टी हाईकमान से जिस भी प्रत्याशी को टिकट दे उसे भारी बहुमत से विजयी बनाएं इस अवसर पर डॉ मीनाक्षी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कस्बे की गलियों गलियों में जाकर जनसंपर्क किया और उत्तर प्रदेश सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल सोच ईमानदार काम दमदार के योगी जी के पत्रक का वितरण कर सरकार की योजनाएं की जानकारी दी इस अवसर जिला महामंत्री डॉ मीनाक्षी आशुतोष जिला मंत्री सविता शर्मा जिला कार्यकारी सदस्य देवेंनदी शर्मा मंडल अध्यक्ष मीना मंडल अध्यक्ष आरती गंगवार मंडल महामंत्री हीरा कली मंडल महामंत्री प्रियंका गंगवार मंडल उपाध्याय शिल्पा मंडल उपाध्याय अंजलि जिला मंत्री सविता नितिश उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष मीना शर्मा, शिल्पी, अंजली, भाजपा नेता लेखराज गंगवार, जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा नितिश उपाध्याय, बब्लू गंगवार, दीप चंद्र पाठक, नरेश कश्यप आदि बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे।