बदायूँ -2021 को भारत सरकार 27 सितंबर 3 अक्टूबर 2021 तक आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर स्वास्थ्छता व स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर पालिका परिषद उझानी द्वारा नगर के विद्यालय देवनागरी इंटर कॉलेज उझानी में विद्यार्थियों द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई जिसमें जन जागरूकता हेतु बच्चों स्वच्छता के प्रति विभिन्न चित्र बनाए नगर पालिका द्वारा प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुष्कर किया गया जिसमें आधिशासी अधिकारी महोदय जयप्रकाश यादव हरीश कुमार कमर जावेद तौसीफ अहमद विकास मथुरिया निखिल मिश्रा आशीष कुमार सभासद आकाश शर्मा ब विद्यालय के प्रधानाचार्य राम मोहन शर्मा संकेत शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे
आज़ादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वच्छता व स्वच्छ भारत मिशन क अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई-आँचलिक ख़बरें- शम्स उददीन
