गाँधी जयंती के अवसर पर आज़ादी के 75 वां अमृत महोत्सव वर्ष पर सफाई अभियान प्रारम्भ कर आजादी के वीर जवानों के सम्मान में दक्षिणी दिल्ली के लोकप्रिय सांसद श्री रमेश बिधूड़ी जी नेतृत्व में 75 कि॰मी॰ साइकल तिरंगा यात्रा का दक्षिणी दिल्ली ज़िला मेहरौली में राजापुरी मधुविहार तिरंगा चौक पालम विधानसभा से प्रारम्भ होकर बिजवासन, मेहरौली एवं छतरपुर विधानसभा से होते हुए अम्बेडकर नगर विधानसभा में समापन हुआ।
साइकल तिरंगा यात्रा में महरौली जिले के जिलाध्यक्ष श्री जगमोहन मेहलावत जी के साथ जिले के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया और क्षेत्र की जनता का जबरदस्त समर्थन मिला