एटा के अलीगंज में आज पहले दिन माता दुर्गा महाकाली के मन्दिर में दिखी भक्तों की श्रद्धा
मां दुर्गा को मनाने व अपनी अपनी मन्नत मागने पहुचे भक्त माता के दरवार. भक्तों ने उनके दरवार मे माथा टेंका
और मनोकामना पुर्ण होने तक नौ दिनो तक उपवास रख कर.माता रानी से अपने परिवार की खुशहाली के लिए माता रानी के चरणों में हाजरी लगाकर माता रानी का आशीर्वाद लिया वहीं माता वैष्णो महारानी. की गुफा मे प्रवेश कर माता वैष्णो. के भी दर्शन कर भक्तों ने मां का आशीर्वाद लिया इस मन्दिर की मान्यता है यहां से भक्त निराश नही जता
