रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी से मिले मुजाहिद चौधरी,राजनीतिक हलकों में चर्चा-आँचलिक ख़बरें-दीपक कुमार

By
3 Min Read
WhatsApp Image 2021 10 08 at 8.45.49 PM 1

रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी से मिले मुजाहिद चौधरी,राजनीतिक हलकों में चर्चा
हसनपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता व राजनीतिक कार्यकर्ता तथा राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष रहे मुजाहिद चौधरी ने दिल्ली में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी से मुलाकात की है । राजनीतिक हलकों में इसे भिन्न भिन्न तरीकों से परिभाषित किया जा रहा है । एक ओर कुछ लोग इस मुलाकात को मुजाहिद चौधरी की राष्ट्रीय लोक दल में घर वापसी का नाम दे रहे हैं,तो वहीं कुछ लोग इसे प्रचार का माध्यम बता रहे हैं । उल्लेखनीय है कि सुर्ख़ियों में रहने वाले मुजाहिद चौधरी राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह तथा वर्तमान अध्यक्ष जयन्त चौधरी के विश्वासपात्र पदाधिकारियों की श्रेणी में गिने जाते रहे हैं ।WhatsApp Image 2021 10 08 at 8.45.49 PM परंतु कुछ वर्ष पूर्व वह राष्ट्रीय लोक दल छोड़ बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए थे और बसपा में भी उन्होंने अपने कार्य,संघर्ष और कर्मठता के आधार पर लोकसभा प्रभारी और जिला प्रभारी के महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया और पार्टी के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी व उनके पुत्र अफ़ज़ल सिद्दीकी सहित पश्चिम के नेताओं के प्रिय बन गए । नसीमुद्दीन सिद्दीकी के निष्कासन के साथ ही बसपा अध्यक्ष मायावती ने उनके समर्थकों में गिने जाने वाले मुजाहिद चौधरी को भी बसपा ने निष्कासित कर दिया था । तब से आज तक मुजाहिद चौधरी ने किसी भी दल में शामिल होने का जोखिम नहीं उठाया और वह निर्दलीय बने हुए हैं । इसी दौरान उन्होंने अपनी ओपन हार्ट सर्जरी कराई और स्वास्थ्य कारणों से राजनीति से दूर रहे । हालांकि वह नियमित रूप से अजीत सिंह व जयंत चौधरी सहित भाजपा व सपा सभी दलों के संपर्क में रहे हैं । मुजाहिद चौधरी ने बताया कि उन्होंने अभी औपचारिक रूप से घर वापसी नहीं की है ।‌‌ बल्कि जयंत चौधरी से चौधरी अजीत सिंह पर किताब लिखने के संदर्भ में मुलाकात की है । हालांकि जयंत चौधरी सहित रालोद के वरिष्ठ नेताओं ने उनसे घर वापसी का अनुरोध किया है । पूर्ण रूप से स्वस्थ होने और सही समय आने पर वह अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करेंगे । हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि वर्तमान परिदृश्य में जयंत चौधरी एक मजबूत नेता बनकर उभरे हैं,उनमें चौधरी चरण सिंह की खूबियां, किसानों की हमदर्दी तथा नेतृत्व क्षमता है ‌‌।
मुजाहिद चौधरी एडवोकेट
पूर्व जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल अमरोहा

Share This Article
Leave a Comment