बुंदेलखंड के कद्दावर नेता राजनारायण बुधौलिया उर्फ रज्जू महाराज का आकस्मिक निधन-समूचे बुंदेलखंड में शोक की लहर
बुंदेलखंड के कद्दावर नेता पूर्व सांसद पूर्व विधायक राजनारायण बुधौलिया उर्फ रज्जू महाराज का आज हार्टअटैक से निधिन हो गया।
राजनारायण बुधौलिया समाजवादी पार्टी से हमीरपुर महोबा से पूर्व में सांसद रह चुके है,ओर बसपा से पूर्व में महोबा सदर से विधायक रह चुके है।राजनारायण बुधौलिया कुछ साल पहले अभी भजपा में शामिल हुए थे और भजपा से इस समय प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य थे।
राजनारायण बुधौलिया के निधन पर हर पार्टी के लोगो ने उन्हें सोसल मीडिया पर व उनके घर जाकर उन्हें नम आंखों से भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।राजनारायण बुधौलिया के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपमुख्यमंत्री मंत्री केशव प्रसाद मौर्य व दिनेश शर्मा व समाजवादी के पार्टी ने अपने ऑफिसियल पेज से ट्वीट के जरिये उन्हें श्रद्धांजलि दी व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्वीट के जरिये उन्हें श्रद्धांजलि दी। फिल्मी दुनिया के एक्टर हप्पू सिंह ने भी सोशल मीडिया पर विडियो डाल कर रज्जू महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की।
महाराज के अंतिम दर्शन मे हजारो की संख्या में राजनेताओं व आम लोगो ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी,रज्जू महाराज अमर रहे के नारों से मोक्ष धाम गूंज उठा।