बदायूं। खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत 01 अक्टूबर 2021 से धान खरीद प्रारम्भ हो चुकी है। पंजीयन में आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर होना आवश्यक है क्योकि उसी नंबर पर ओटीपी आता है। इसके लिए आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार आधार नामांकन/अपडेशन हेतु केन्द्रों की सूची प्राप्त कर तहसील, मण्डी तथा उसके आप-पास आदि स्थानों पर व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये गये हैं।
सोमवार को जिलाधिकारी दीपा रंजन ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह, जिला खाद्य विपणन अधिकारी प्रकाश नारायण के साथ दातागंज मण्डी स्थित आर0एफ0सी0 के दोनों धान क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। केन्द्र खुले थे, केन्द्रों पर बैनर, छलना, पंखा, नमी मापक यंत्र एवं अभिलेख उपलब्ध पाये गये। क्रय केन्द्र प्रभारी आलोक कुमार भट्ट अनुपस्थित पाये गये केन्द्र पर उपस्थित सहायक द्वारा अवगत कराया गया कि केन्द्र प्रभारी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। जिलाधिकारी द्वारा केन्द्र पर इलैक्ट्राॅनिक कांटें का सत्यापन किया गया तो 80 ग्राम कम बताया गया, जिस पर डीएम ने असन्तोष व्यक्त किया तथा मण्डी सचिव को निर्देशित किया गया कि वांट-माप अधिकारी से सम्पर्क कर अबिलम्व इलैक्ट्राॅनिक कांटा ठीक कराया जाये। जिलाधिकारी द्वारा मण्डी में स्थित धान का सैम्पल लेकर धान की नमी का परीक्षण नमी मापक यंत्र द्वारा किया गया तो नमी 25 प्रतिशत प्रदर्शित हुई, जो शासन द्वारा निर्धारित 17 प्रतिशत से अधिक थी। डीएम ने निर्देश दिए कि समस्त उपजिलाधिकारी लेखपालों से किसानों का पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें तथा साथ ही प्रत्येक केन्द्र प्रभारी किसानों से सम्पर्क कर प्रतिदिन कम से कम 10 किसानों का पंजीकरण कराएं। जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0 एवं यू0पी0एस0एस0 द्वारा किसानों के पंजीकरण में रूचि न लेने के लिए कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि समस्त क्रय केन्द्र समय से खुले एवं किसानों को किसी भी तरह की कोई समस्या उत्पन्न न हो। कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराते हुए किसानों का धान क्रय किया जाए।
डीएम ने कहा है कि आधार कार्ड में लगा मोबाइल नम्बर जो किसान उपयोग नहीं कर रहे हैं, वह आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलवा लें। किसान डाकघर में इसे अपडेट करा सकते हैं। अपडेट कराने के लिए मुख्यालय स्थित डाकघर के अलावा 36 अन्य डाकघरों में किसान अपना आधार कार्ड अपडेेेेट करा सकते हैं, जिनमें भाऊ नगला, आजमपुर बिसरिया, मनिकपुर कौर, गन्दाह, मेहताबपुर, कुवंरगांव, धनारी, रेहडिया, काजी मोहल्ला, हरफरी, सैतुआ, नौशेरा, मांेगर, टिगरा, सिकरोडी, दियोरीजीत, बिलहत, उघैती, सिसरका, ब्योर कासिमाबाद, अल्लापुर समसपुर, मकरन्दपुर, बरौर अमानुल्लापुर, रिबादा, दुगरैया, पुठी सराय,गौरामई, बिल्सी, स्वरूपपुर, अर्सिस बर्किन, रसूलपुर बेला, रियोनैया, गुलडिया, लक्ष्मीपुर, सोथा व भवीपुर गांव स्थित डाकघर शामिल है। यहां के डाकपाल से सम्पर्क कर किसान आधार अपडेट करा सकते हैं।
इसी क्रम में उपजिलाधिकारी द्वारा धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया गया क्रय केन्द्र खुले थे। बजीरगंज मण्डी स्थित आर0एफ0सी0 के दोनों क्रय केन्द्र पर बैनर लगा था लेकिन केन्द्र प्रभारी राजकुमार चैधरी अनुपस्थित पाये गये। उनके विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है