गरीबों को मिली आसरा आवास की सौगात-आँचलिक ख़बरें-बृजेंद्र द्विवेदी

By
2 Min Read
maxresdefault 42


पीएम मोदी की मंशानुरूप 2022 तक हर गरीब को खुद का घर देने के उद्देश्य से नगरीय विकास अभिकरण द्वारा महोबा शहर में रह रहे शहरी गरीबों के लिए 468 आसरा आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया था जिनमें से आज 247 गरीबों को उनके घरों की चाबियाँ सौंपी गईं , खुद का घर पाकर बेघर गरीबों के चेहरे खिल गए |

V/O – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक देश के हर गरीब को खुद का घर देने का लक्ष्य रखा था , प्रधानमंत्री के निर्देश के बाद नगरीय विकास अभिकरण द्वारा शहरी गरीबों के लिए आसरा आवास के लिए सामूहिक रूप से जमीन चिन्हित कर काम शुरू किया गया था | योजना के तहत 468 लाभार्थियों को आवास दिए जाने के लक्ष्य के सापेक्ष 252 आवास बनाये गए थे जिनमें से 5 आवास पूर्व में लाभार्थियों को सौंपे जा चुके हैं जबकि आज 247 लाभार्थियों को लॉटरी के माध्यम से उनके घरों की चाबियाँ सौंपी गईं | अपना खुद का घर पाकर बेघर रह रहे गरीबों की खुशियों का ठिकाना नहीं रह और वह प्रधानमंत्री मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वाहवाही करते नजर आए |
गरीबी में जीवन यापन कर रहे आसरा आवास के लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल गए |
हालांकि 247 आवासों के लिए कुल 256 लोगों ने आवेदन किया था | प्रशाषनिक अधिकारियों ने बाकि बचे 9 लोगों को अगली लॉटरी में आवास आवंटन का भरोसा दिया है |

 

Share This Article
Leave a Comment