टेंपो और ट्रक में हुई भिड़ंत जिसमें 5 लोग घायल और एक की मौत-आँचलिक ख़बरें-रियाज़ अली

By
1 Min Read
maxresdefault 46

खबर जिला बरेली के तहसील फरीदपुर से जहां बरेली से फरीदपुर के लिए सवारियां भरकर टेंपो निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास पहुंचा इसी दौरान रिलायंस पैट्रोल पंप ए टू जेड भरा कर ट्रक निकल रहा था वही टेंपो चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और उसने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी टेंपो में बैठे राशिद निवासी मोहल्ला फरकपुर समेत कई लोग घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया यहां राशिद की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया वाह डॉक्टरों ने राशिद को मृतक घोषित कर किया जब परिजनों को सूचना मिली तो परिवार मैं कोहराम मच गया वहीं सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला कि राशिद एक मजदूर व्यक्ति है जिसके घर मैं बीवी बा एक बेटी जिसकी उम्र लगभग 3 वर्ष है

Share This Article
Leave a Comment