श्रीरामलीला कमेटी द्वारा श्रीबालाजी धाम के मटरूमल शर्मा सम्मानि हुए-आँचलिक ख़बरें-शम्स उददीन

Aanchalik Khabre
1 Min Read
logo

 

बिल्सी / बदायूॅं : गौशाला मेला श्री रामलीला कमेटी बिल्सी के द्वारा आज दिनांक 13-10-2021 को सिद्ध पीठ श्रीबालाजी धाम के मंहत मटरुमल शर्मा के लिए शाॅल पहनाकर व रामदरबार प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मटरूमल शर्मा द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी का तिलक कर आरती की गई। इस अवसर पर लव वार्ष्णेय, राहुल माहेश्वरी, दीपक माहेश्वरी (बाबा), संजीव वार्ष्णेय, आदित्य माहेश्वरी तथा अखिल मालपाणी आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment