बिसौली / बदायूॅं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं डॉ० ओ०पी० सिंह के निर्देशन में दिनाँक-15-10-2021 को थाना बिसौली पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों,
विरेन्द्र उर्फ वीरू पुत्र दयाराम निवासी ग्राम नागपुर थाना बिसौली बदायूं को 01 अवैध तमंचा, 01 खोखा कारतूस के साथ तथा अनिकेत पुत्र ऋषिपाल निवासी मौहल्ला चारबाग कस्बा व थाना बिसौली जिला बदायूं को 01 नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।