BJP को सत्ता से बाहर करने के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा लेकर शिवपाल यादव आज महोबा पहुंचे। जहां पर उनके समर्थकों ने जगह-जगह जोरदार स्वागत करते हुए तुला दान किया। अपने दो दिवसीय दौरे पर महोबा पहुंचे शिवपाल यादव ने इस दौरान मीडिया से बातचीत की और कहा कि बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए समाजवादी पार्टी और सपा सहित अन्य छोटे दलों को भी साथ होना होगा। यही नहीं बीजेपी की कई परियोजनाओं को लेकर भी शिवपाल यादव ने कटाक्ष किया है।
उत्तर प्रदेश का सियासी घमासान धीरे धीरे अपने शिखर पर आ रहा है,आगामी 2022 को लेकर समाजवादी पार्टी से अलग हुई प्रगतिशील समाजवादी पार्टी भी इस विधानसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमाने जा रही है। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा लेकर निकले हैं। मथुरा से शुरू हुई यह रथयात्रा आज बुंदेलखंड के महोबा पहुंची। जहां पर इनके समर्थकों का उत्साह देखने को मिला। महोबकंठ, सिरमौर, रेपुरा में जहां तुला दान किया गया। वहीं शहर के कई स्थानों में रथ को रोककर कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया है। सत्ता परिवर्तन करने के लिए रथ यात्रा निकाली गई है। बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए निकली शिवपाल की रथ यात्रा में लोगों की भीड़ भी दिखाई दी। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए समान विचारधारा के दलों को एक होना होगा समाजवादी पार्टी उनकी सबसे बड़ी प्रमुखता है और समाजवादी पार्टी से गठबंधन की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि जब सपा और अन्य दल एक होंगे तभी बीजेपी सत्ता से बाहर होगी। उन्होंने कहा कि समान विचारधारा के दलों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि सपा साथ नही आती है तो फिर उनकी पार्टी प्रदेश में चुनाव लड़ेगी जिसके लिए समीक्षा की जा रही है। उनके द्वारा महोबा में संचालित अर्जुन सहायक परियोजना,बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे सहित अन्य परियोजनाओं को लेकर कहा गया कि साढ़े 4 साल सरकार को हो गए अभी तक यह परियोजना पूरी नहीं हो पाई, उन्होंने कहा कि सरकार में व्यापारी दुखी है व्यापार खत्म हो रहे है और किसान टूट रहा है।कृषि कानून से नाराज किसान अभी तक सरकार से कानून वापसी की मांग करता देखा जा रहा है। इस सरकार में हर वर्ग दुखी है, उन्होंने यह भी कहा कि भारत छोटे देशों से पिछड़ रहा है और उस पर कर्ज भी पड़ रहा है। उनका कहना है कि लगातार पिछड़ेपन में भारत का नंबर घटता जा रहा है। इसके अलावा उनके द्वारा महोबा की लहचूरा बांध सहित अन्य 13 बांध उनके द्वारा बनवाए गए थे। वहीं बीजेपी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा गया कि ब्यूरोक्रेसी पर सत्ता की कोई पकड़ नहीं है यहीं वजह है की एक आईपीएस तक महोबा भगोड़ा हो गया। शिवपाल यादव ने बीजेपी पर जमकर कटाक्ष किए हैं।