50000 का इनामी अपराधी को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस और अपराधियों के बीच कुछ देर के लिए मुठभेड़ जारी रहा । पुलिस लगातार अपराधियों से सरेंडर होने की दबाव बनाया जा रहा था। आखिरकार बेगूसराय में एसटीएफ तथा जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी उसने 50000 के इनामी अपराधी गोलू कुमार सहित छह अपराधियों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई के दौरान अपराधियों की तरफ से फायरिंग शुरू हुई उसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस कार्रवाई में 70 राउंड से भी अधिक फायरिंग की सूचना है ।पकड़े गए अपराधियों में दो लखीसराय के भी अपराधी बताए जा रहे हैं । सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार एक स्टैंनगन तथा दो देसी कट्टा एवं दर्जनों राउंड गोलियां पुलिस ने बरामद की है । फिलहाल पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।