वाल्मीकि जयंती पर भव्य शोभा यात्रा व सम्मान समारोह का अयोजन-आँचलिक ख़बरें-मारीदास

Aanchalik Khabre
2 Min Read
hqdefault 24

 

महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर दिल्ली के मंगोलपुरी में भव्य शोभा यात्रा और सम्मान समारोह का अयोजन. दिल्ली विधानसभा में डिप्टी स्पीकर और विधायिका राखी बिडलान रही मुख्य अतिथि. कार्यक्रम के दौरान राखी बिडलान ने सभी को महर्षि वाल्मीकि के मार्गदर्शन पर चलने की अपील की.

आज देशभर में सनातन धर्म के महत्वपूर्ण धर्मग्रंथ रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जा रही है, लेकिन कोरोना काल के कारण इस बार का यह जश्न फीका दिखाई दिया. कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली के मंगोलपुरी में भी देखने को मिला. दरअसल दिल्ली के मंगोलपुरी में महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर महर्षि वाल्मीकि प्रगट उत्सव समारोह समिति द्वारा भव्य शोभा यात्रा और सम्मान समारोह का अयोजन किया गया. इस समारोह में दिल्ली विधानसभा में डिप्टी स्पीकर और विधायिका रखी बिडलान मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रही. हालांकि कोरोना को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम सीमित लोगों के साथ किया गया. कार्यक्रम में वाल्मीकि समाज के लोगों ने मिलकर स्थानीय विधायिका राखी बिडलान का चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि राखी बिडलान ने समाज में महर्षि वाल्मीकि द्वारा किए गए कार्यों का बखान कर सभी को उनके मार्गदर्शन पर चलने का संदेश दिया. उन्होंने बताया कि पिछले 44 सालों से मंगोलपुरी में महर्षि वाल्मीकि के जन्मोत्सव पर भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती है. इसी कड़ी में इस बार भी कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस शोभा यात्रा का अयोजन किया गया.

 

गौरतलब है कि महर्षि वाल्मीकि जयंती हर साल आश्विन मास की पूर्णिमा को मनाई जाती है. हर साल वाल्मीकि जयंती पर देश के अलग-अलग हिस्सों में सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और कुछ जगहों पर महर्षि वाल्मीकि की झांकी भी निकाली जाती है. और ऐसा ही नजारा दिल्ली के मंगोलपुरी में भी देखने को मिला.

Share This Article
Leave a Comment