थाना उघैती क्षेत्र में खेत से निकासी को लेकर जमकर पत्थरबाजी हुई। जिसमें एक पत्थर दो माह की बच्ची को लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के गांव कूबरी राम सहाय निवासी धीरेंद्र पुत्र वीरपाल यादव बैलों के साथ अपना खेत जोतने के लिए जा रहा था। दूसरे पक्ष के लोगों ने अपने खाली खेत से निकलने को मना किया। इसी बात को लेकर गाली गलौज के साथ पथराव शुरू हो गया। इसी बीच धीरेंद्र की पत्नी पिंकी यादव अपनी दो माह की बेटी राजवती को गोद में लेकर झगड़े में फंस गई।
पथराव होने के कारण एक ईंट धीरेंद्र की दो माह की पुत्री राजवती के सिर में आ लगी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पथराव की इस घटना में मृत बच्ची राजवती की मां पिंकी और पिता धीरेंद्र भी लहूलुहान हुए हैं। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह राणा फोर्स के साथ पहुंच गए। वहीं से उन्होंने घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी।