बदायूॅं : जिलाधिकारी बदायूॅं दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत एवं मुख्य चिकित्साधिकारी विक्रम सिंह पुण्डीर सहित चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारियों व जिला स्तरीय अधिकारियो के साथ शनिवार को कोविड-19 से बचाव के लिए किए जा रहे टीकाकरण की समीक्षा बैठक आयोजित की।
कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में डीएम ने टीकाकरण की गति कम पाए जाने पर नाराज़गी व्यक्त की है। उन्होंने निर्देश दिए कि समय से वैक्सीनेशन सेशन प्रारंभ किए जाएं, विलम्व करने वालों का वेतन काटा जाए। किसी भी एएनएम को इस सप्ताह अवकाश न दिया जाए। जिन गांवों में टीकाकरण की संख्या कम है, वहां प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जाए। खण्ड विकास अधिकारी टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व उन गांवों में एनाउंस के माध्यम से टीकाकरण के लिए जागरुक किया जाए। इसमें सभी सम्बंधित अधिकारियों की ड्यूटी लगाए, जो गांवों में जाकर वैक्सीनेशन कैम्प का निरीक्षण करेंगे।
डीएम ने अपील की है कि स्वयं एवं परिवार की सुरक्षा के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाएं। कोरोना वायरस इन महामारी से बचने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है और यह पूरी तरह से सुरक्षित हुई है। स्वयं भी जागरुक हो और अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें।