अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जोकि सम्पूर्ण विश्व के वैश्य समाज का प्रतिनिधित्व करती है की स्थापना 8 वर्ष पूर्व स्व. श्री रामदास अग्रवाल जी, सांसद, स्व. श्री रमेश चंद अग्रवाल-दैनिक भास्कर ग्रुप, श्री सुरेन्द्र गुप्ता जी, चैयरमेन-गोल्ड सूक, श्री टी.जी. वैंकेटेश-सांसद, श्री गंजी राजा मौली गुप्ता जी सहित अनेक प्रबुद्ध वैश्य विभूतियों द्वारा की गई थी। तभी से संस्था दिन-रात समाजोत्थान एवं विकास के कार्यों में संलग्न है। संस्था द्वारा विश्व महामारी ‘‘कोरोना‘‘ काल में बड़े ही समाजोपयोगी एवं देशहित के कार्य किये गये जिनकी एक लम्बी सूची है।
इसी कड़ी में संस्था के वर्तमान अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल जी के Mission व Vision के तहत Connecting Vaish Worldwide ……….For Community Empowerment के तहत 25 अक्टूबर, 2021 को सुबह 10ः30 बजे कार्यक्रम Road Map of Development of Bharat Business Meet by Sh. Nitin Gadkari (केन्द्रीय मंत्री रोड ट्रांसपोर्ट व हाईवेज) का आयोजन होटल जे.डब्ल्यू मैरियट बालरूम, एयरोसिटी, आई.जी.आई. एयरपोर्ट, नई दिल्ली में किया गया।
उक्त कार्यक्रम में माननीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी द्वारा व्यवसाइयों के समस्याओं का निदान व हम आगे कैसे भारत के उत्थान में सहयोग कर सकते है। व्यवसाय में आगामी सरकार द्वारा क्या-क्या योजनाएं है उनका विस्तार से वर्णन किया और उन योजनाओं की भविष्य की उपयोगिता के बारे में भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम के स्वागत अध्यक्ष श्री रामनिवास गुप्ता जी, चैयरमेन रामा सिविल इंडिया कंस्ट्रक्शन प्रा.लि. रहें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री टी.जी. वैकेटेश-सांसद, श्री राजेन्द्र अग्रवाल-सांसद, डा. अनिल अग्रवाल-सांसद, श्री श्याम जाजू-वरिष्ठ भाजपा नेता, श्री पवन जिंदल-संघ चालक-हरियाणा उपस्थित रहें।
जैसा कि सभी वैश्य बन्धुओं को ज्ञात है कि हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी ने हिसार एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर रखने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। इसके लिए अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने सम्पूर्ण भारत व विश्व के करोड़ो वैश्य बन्धुओं की ओर से माननीय मुख्यमंत्री जी का अभिनंदन व आभार समारोह का कार्यक्रम इसी स्थान पर दोपहर 2ः30 बजे रखा गया था। वैश्य समाज के वरिष्ठ लोगों ने मुख्यमंत्री जी को माला पहनाकर, पटका उढाकर एवं सम्मान पत्र देकर समाज के प्रति उनके आदर व सम्मान की भूरि-भूरि प्रशंसा की और हिसार एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर रखने के लिए उनका धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री ज्ञान चन्द गुप्ता-स्पीकर हरियाणा विधान सभा, श्री बी.आर. महाजन-एडवोकेट जनरल, हरियाणा, श्री आलोक मित्तल-ए.डी.जी.पी. हरियाणा, श्री लक्ष्मी गोयल-जी. टी.वी. श्री श्रवण कुमार गर्ग-चैयरमेन गौ सेवा आयोग हरियाणा उपस्थित रहें।
उक्त दोनों कार्यक्रमों का जूम विडियो कांफ्रेस के माध्यम से एवं फेस बुक के द्वारा सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई थी जिसको देश के हर प्रदेश एवं जिले में महासम्मेलन से जुड़े हजारों लोगों ने देखा।
सांय 5 बजे अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की मैनेजिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें संगठन संबंधी कई योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श हुआ।
कार्यक्रम के आयोजन समिति व राष्ट्रीय महामंत्री श्री राजीव मित्तल जी, कोषाध्यक्ष श्री दिनेश चंद गुप्ता, संगठन महामंत्री (उत्तर) श्री अजय बनारसीदास गुप्ता, आईटी सेल के संयोजक श्री रविन्द्र गोयल, दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष श्री नरेश गोयल Cocofoam दिल्ली प्रदेश के महामंत्री श्री गिरीश मित्तल जी ने बताया कि कार्यक्रम में कोरोना के सभी प्रोटोकाल का पालन किया गया।