उझानी।कोतवाली क्षेत्र के बरेली-मथुरा मार्ग पर बच्चे को बचाते समय मोपेड अनियंत्रित होकर फिसल गई।जिससे मोपेड पर सवार महिला समेत तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये।घायलों को नगर के सीएचसी में भर्ती कराया गया।जहां चिकित्सको ने घायलों की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
बुधवार की दोपहर जिला हाथरस के सिकंदरा राऊ निवासी राजेश (50) पुत्र अमर सिंह, कलावती (45) पत्नी राजेश, किछपाल (35) पुत्र भगवंत मोपेड द्वारा बदायूं जा रहे थे।वह जैसे ही उझानी थाना क्षेत्र के बरेली मथुरा मार्ग पर उझानी-कछला के मध्य एक गांव के समीप पहुंचे तभी मोपेड के सामने बच्चा अचानक आ गया।बच्चे को बचाने के चक्कर में मोपेड अनियंत्रित होकर सड़क पर् फिसल गई।जिससे मोपेड पर सवार राजेश,कलावती व किछपाल गंभीर रुप से घायल हो गये।घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।जहां चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया