पति के खिलाफ हुई रिपोर्ट,पुलिस ने लिया हिरासत
दहेज को लेकर आए दिन मृतका को करता था उत्पीड़न
बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव गढ़ौली में आज बुधवार की सुबह एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। वहीं मायके वालों ने पति पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव का पंचनामा भर पीएम को भेजा है। वहीं घटना के बाद एसपी सिटी प्रवीन कुमार चौहान और सीओ बलदेव सिंह खनेड़ा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी गई है। कोतवाल दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि गांव गढ़ौली निवासी शनि पुत्र राजवीर ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी बहन प्रीति (23) की शादी दो साल पहले थाना बिसौली के गांव नवादा निवासी रविंद्र सिंह पुत्र रामवीर के साथ हुई थी। उनकी बहन करवाचौथ वाले दिन उनके यहां आई थी। आज बुधवार की रविंद्र और प्रीति में किसी बात को झगड़ा हो गया। जिसके बाद रविंद्र ने उनकी बहन के दोनों हाथों की नशों को काट किया। जिससे उसके हाथों से खून अधिक मात्रा में बह जाने के बाद उसकी मौत हो गई। शनि ने यह भी बताया कि उसके जीजा रविंद्र दहेज को लेकर आएं दिन उसकी बहन को तमाम तरह से उत्पीड़न करता था। जिसके कारण उनमें आएं दिन झगड़ा होता रहता था। आज सुबह झगड़े ने उग्र रुप धारण कर लिया। जिसमें रविंद्र ने धारदार हथियार ने उसकी बहनों के हाथों की नशों को काट दिया। जिससे उसका खून काफी बह गया। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। मौके पर पंहुची कोतवाली पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पीएम को भेजा है। कोतवाल ने बताया कि आरोपी पति रविंद्र को हिरासत में ले लिया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं घटना के बावत एसपी सिटी प्रवीन कुमार चौहान और सीओ बलदेव सिंह खनेड़ा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है।