वेगास मॉल में ब्लू स्टोन का एक नया आउटलेट खुला-आंचलिक ख़बरें-मारीदास

Aanchalik Khabre
1 Min Read
hqdefault 32

द्वारका सेक्टर – 14 के वेगास मॉल में ब्लू स्टोन का एक नया आउटलेट खुल गया है, और यह आउटलेट द्वारका 12 में भी खुला है। इस आउटलेट में खूबसूरत सी डिजाइन के साथ नेकलेस सबका ध्यान बखूबी आकर्षित कर रहा है।आउटलेट की खासियत और खूबसूरती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शुरुआती दौर मे ही द्वारका के आम लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है । सबसे खास बात तो यह है कि आउटलेट में तमाम ऐसी ज्वेलरी है जिस पर सिर्फ 0% मेकिंग चार्ज है इसका सीधा सा मतलब यह हुआ कि सिर्फ आपको गोल्ड का ही दाम देना पड़ेगा । बता दे की फाउंडर इन सीओ ऑफ ब्लू स्टोन गौरव ने बताया की द्वारका में ब्लू स्टोन काफी ज्यादा फेमस हो रहा है और आज के समय में ब्लू स्टोन की डिजाइन जो है वो काफी हटकर है और ट्रेडिशनल है.

Share This Article
Leave a Comment