संजय सोनी
झुंझुनू। जिला पर्यावरण समिति एवं परिसंकटमय अपशिष्टों के व्ययन स्थल के चयन हेतु गठित समिति की बैठक कल 21 जून को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्टर रवि जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी उप वनसंरक्षक आर के हुड्डा ने दी।