मटियाला विधानसभा के घुम्मनहेड़ा वार्ड में दिल्ली सरकार में ओबीसी कमीशन के नवनियुक्त चेयरमैन श्री जगदीश यादव का सम्मान समारोह निगम पार्षद श्री दीपक मेहरा व कांगन हेडी गांव व समस्त क्षेत्र द्वारा किया गया।
कांगनहेड़ी गांव में आयोजित कार्यक्रम में ओबीसी कमीशन के चेयरमैन जगदीश यादव मटियाला विधानसभा के घुम्मनहेड़ा वार्ड 40 S निगम-पार्षद दीपक मेहरा द्वारा समारोह आयोजित किया गया जिसमें दिल्ली सरकार द्वारा ओबीसी कमिशन के पद पर नवनियुक्त चेयरमैन श्री जगदीश यादव मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम के शुरूआती दौर में समस्त कांगनहेडी गांव के निवासियों व मटियाला से विधायक श्री गुलाब सिंह यादव की उपस्थिति में इस सम्मानजनक-समारोह में मुख्य अतिथि चेयरमैन जगदीश यादव को पगड़ी बांधकर व शाल ओढाने के अलावा वहां उपस्थित कई गणमान्य अतिथियों को भी पगड़ी बांधकर व शाल ओढाकर सम्मानित किया गया ओबीसी चेयरमैन जगदीश यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कोरोना काल के दौरान ओबीसी छात्राओ के लिए व ओबीसी से संबंधित अन्य समस्याओं पर सार्थकतापूर्वक किए गए कामो के जिक्र मे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा,यह सब दिल्ली सरकार के सहयोग से ही संभव हो पाया है । उन्होने गांव देहात के (ओबीसी-वर्ग) के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए मटियाला विधायक गुलाब सिंह यादव को बधाई का मुख्य पात्र बताया । उन्होने मीडिया समक्ष बोलते हुए कहा मैं ओबीसी समाज के लिए हर कार्यशैली को सार्थक बनाने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत हूं और हमेशा रहूंगा । उन्होने निगम पार्षद दीपक मेहरा द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम के प्रति उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा मेरी खुशकिस्मती होगी यदि मैं अपने वर्ग के लिए कुछ मुद्दों पर काम करने में कामयाबी हासिल कर पाऊं जिसके लिए गांव के सभी बुजुर्गों के आशीर्वाद की मुझे अत्यंत आवश्यकता है । इसी के साथ दिवाली की बधाई देते हुए उन्होंने अपील के तहत आगामी दिनो मे दिल्ली के बढ़ते वायु-प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए (प्रदूषण मुक्त) दिवाली मनाने के लिए वहां उपस्थित सभी लोगों के साथ मिलकर अपने इलाके को प्रदूषण रहित बनाने का दृढ़ संकल्प लिया ।