अमरोहा में त्रिवेणी शुगर मिल चंदनपुर के शुभारंभ को लेकर तैयारियां जोरों पर. हवन यज्ञ कर किया जा रहा है मील का शुभारंभ. भाजपा विधायक करेंगे शिरकत. शुभारंभ को लेकर किसान भी मिल में गन्ना लेकर पहुंचे. लगभग 11 बजे मिल चालू कर दिया जायेगा.
अमरोहा में शुगर मिल का हो रहा शुभारम्भ-आँचलिक ख़बरें-दीपक कुमार
