मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश में जंगलराज खत्म कर दिया है। हमने माफिया की कोठियों पर जेसीबी चलवा दी हैं। बदायूं जिले के सहसवान नगर में सीएम योगी ने मंगलवार को जनसभा के साथ ही कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
योगी पौने ग्यारह बजे यहां प्रमोद इंटर कॉलेज के मैदान में बने मंच पर पहुंचे और एक घंटे बाद 12.47 पर मंच से हैलीपेड की ओर निकल गए। जनसभा में योगी ने केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों का बखान किया।
बदायूं के सहसवान में आयोजित जनसभा में योगी ने कहा, ”पहले त्योहार पर कर्फ्यू जैसा माहौल रहता था। अब कोरोना संकट के बाद भी लोगों ने सुकून से दशहरा व दिवाली मनाई है। माफिया जेल में हैं। उनकी संपत्ति या तो जब्त कर ली गई या उस पर जेसीबी चलवा दी गई।