गाजीपुर: समाजसेवी कुंवर वीरेंद्र सिंह की नेक पहल महिला अस्पताल में देर रात्रि 11 बजे डिलेवरी लिए भर्ती पूनम मौर्या जी का बच्चा पेट मे खराब हो गया हैं जिनको इमरजेंसी डॉक्टर सर द्वारा तत्काल में ही मरीज पूनम जी को दो यूनिट खून चढ़ाने की सलाह दिए देर रात्रि होने के कारण मरीज पूनम जी के भाई खून के लिए परेशान हो गए जिसकी जानकारी कुँवर विरेन्द्र सिंह को देर रात्रि डेढ़ बजे रक्तदान गाजीपुर व्हाट्सअप ग्रुप से मिली कुँवर विरेन्द्र उस समय जिला अस्पताल में थे और जो खुद महीनों बिमार होते हुए भी मरीज पूनम जी के भाई से सम्पर्क किया और उसी रात 2 बजे सिंह पूनम जी के भाई के साथ सिंह अस्पताल के ब्लड बैंक जाकर एक यूनिट पूनम जी के भाई और दूसरा यूनिट कुंवर विरेन्द्र सिंह ने खून दान करके पूनम जी का जान बचाने में सहयोग किये। भगवान उस महिला की रक्षा करें।