देश के किसानों की बड़ी जीत : पूर्वमंत्री आबिद रजा-आँचलिक ख़बरें-शम्स उददीन

News Desk
1 Min Read
farmers celebrate as centre to repeal farm laws 1637306653098 1637306653490

 

बदायूं।आज कृषि कानून की वापसी पर पूर्व मंत्री आबिद रजा ने एक बयान जारी करके कहा आखिर आज मोदी को यह मानना ही पड़ा कि कृषि के तीनों कानून किसान हित में तथा देश हित में नहीं बनाए गए। पूरे देश के किसानों के दबाव में मोदी को अपना फैसला वापस लेना पड़ा यह देश के किसानों की बड़ी जीत है। इस कानून को वापस लेने के लिए जिन किसानों ने तथा राजनैतिक पार्टियों ने तथा आम जनता ने जो आंदोलन किए वह सब बधाई के पात्र हैं तथा जो किसान इस आंदोलन में मारे गई उनको देश के शहीद होने का दर्जा मिलना चाहिए तथा जिन किसानों पर आंदोलन के चलते मुकदमे लगाए गए उन सभी किसानों पर से मुकदमे सरकार को तत्काल वापस लेने चाहिए आखिर किसानों की ताकत के आगे सरकार को घुटने टेकने पड़े। यह देश में लोकतंत्र की बड़ी जीत है भविष्य में उन कमजोर मजलूम लोगों को सबक है कि अन्याय के खिलाफ संघर्ष करना चाहिए चाहे सामने मुखालिफ कितना ही बड़ा हो एकजुटता से हमेशा जीत मिलती है

Share This Article
Leave a Comment