उपयंत्री की मिलीभगत से कागजी रोड का निर्माण
ग्राम पंचायत बिधुई खुर्द के ग्राम सेमरिया
ब्लॉक अमरपाटन , ज़िला सतना
गांव में सरपंच मोहन पाव , सेक्रेट्री रामेश्वर प्रसाद गुप्ता एवं उपयंत्री अश्वनी पटेल द्वारा गुणवक्ता विहीन रोड़ का निर्माण कराया गया है ।
पीसीसी रोड कार्य आगनबाड़ी केंद्र से चौबे बस्ती की ओर एवं माध्यमिक शाला की ओर – उक्त निर्मित कार्य मे शासन द्वारा तय मानक मिश्रण का उपयोग न कर बेहद ही घटिया किस्म के मटेरियल का प्रयोग किया गया है । जिस कारण 6 माह के भीतर ही निर्मित रोड की गिट्टी ऊपरी सतह पर आकर तीतर -बितर हो गई है ।
सरपंच मोहन पाव , सेक्रेट्री रामेश्वर प्रसाद गुप्ता एवं उपयंत्री अश्वनी पटेल द्वारा संपूर्ण शासकीय राशि का प्रयोग उक्त निर्मित रोड में न कर गुणवक्ता विहीन रोड़ का निर्माण कराया गया है ।
उपयंत्री की मिलीभगत से कागजी रोड का निर्माण-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
Leave a Comment
Leave a Comment