संजय सोनी –झुंझुनू।जिले के सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भावठड़ी गांव निवासी एक परिवार की महिला ने दसवीं पुत्री को सूरजगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गुरुवार को जन्म दिया चिकित्सा प्रभारी डॉ.राधेश्याम शर्मा व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सिन्धु भटैया ने बताया कि यहां के अस्पताल में महिला ने दसवीं बच्ची को जन्म दिया है। महिला बबीता व पति राजकुमार ने बताया कि वह मजदूरी करते हैं और बीपीएल परिवार से है।