संजय सोनी –झुंझुनू, 21 जून। अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम शुक्रवार को स्वर्ण जयंती स्टेडियम झुंझुनू में आयोजित किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर रवि जैन, नगर परिषद सभापति सुदेश अहलावत, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, जिला परिषद सीईओ राजपाल सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेश कुमार सहित हजारों लोगों ने योग प्रोटोकोल के तहत सामूहिक योगाभ्यास किया।उप निदेशक आयुर्वेद विभाग व जिला नोडल अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि योग दिवस के अवसर पर जिला, उपखण्ड, ग्राम पंचायत स्तर पर योग दिवस का आयोजन किया गया। स्वर्ण जयंती स्टेडियम में आयोजित समारोह में योग प्रशिक्षकों द्वारा उपस्थित लोगों को सूक्ष्म व्यायाम, ताड़ासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन, वज्रासन, शवासन, कपालभाति आदि आसनों का सामूहिक योगाभ्यास करवाया गया। समारोह के सफल आयोजन में डॉ सुरांगना, डॉ चंद्रशेखर, डॉ विनोद शर्मा, डॉ राकेश कुमार, पतंजलि से योग शिक्षक रामसिंह, रणवीर सिंह, श्रवण कुमार ने सहयोग दिया। इस अवसर पर योग प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसके माध्यम से स्वस्थ तन-स्वस्थ मन का आमजन को संदेश दिया गया।इस अवसर पर एसडीएम सुरेन्द्र सिंह, जिला खेल अधिकारी राजेश ओला, नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़, सहायक निदेशक बाबूलाल रैगर, डीएफओ आर के हुड्डा, जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह राठौड़, सीओ स्काउट महेश कुमार, बीडीके मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. कपूर थालौर सहित बड़ी संख्या में आमजन, जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, विद्यार्थी, स्काउट-गाईड, एनजीओ, अल्ट्राटेक सीमेंट के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सत्यवीर झाझड़िया ने किया।
अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
