आज नवाबगंज विकास खण्ड ब्लॉक सभागार में राष्टीय संविधान दिवस मनाते, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ आशुतोष एके गंगवार, बीजेपी महिला मोर्चा की जिला महामंत्री डॉ मीनाक्षी गंगवार भाजपा नेता डॉ एमपी आर्य ब्लॉक अधिकारी, कर्मचारी अन्य देवतुल्य जन उपस्थित रहे नवाबगंज ब्लाक में सभा के दौरान डॉ एके गंगवार ने कहा कि मैं नवाबगंज के ब्लॉक के जितने भी गांव हैं ऐसा विकास कर आऊंगा कि पिछले प्रमुखीमे नहीं हुआ हो हर गांव को सीसी रोड और जो भी सुविधाएं हैं गांव की जो भी विकास आएगा सबसे पहले कराऊंगा मैं सभी गांव की जनता के साथ हूं और तहे दिल से रहूंगा 24 घंटे कभी भी अगर मेरी किसी लोगों को जरूरत हो तो आधी रात में उपस्थित हूं और रहूंगा बस में गांव में गलत काम नहीं होने दूंगा चाहे वह कोई हो उसको बख्शा नहीं जाएगा सभी जनता से मेरा निवेदन है हिंदू हो या मुस्लिम एकता बनाकर रहें और किसी को समस्या हो तो मुझसे आकर मिले.
नवाबगंज में राष्टीय संविधान दिवस मनाया गया-आँचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी
