सवारी रेलगाड़ी की चार बोगी आयी आग की चपेट में ,मुरैना के हेतमपुर रेल्वे स्टेशन पर खडी की रेलगाडी , दिल्ली से 20848 दुर्ग एक्सप्रेस जा रही थी दुर्ग छत्तीसगढ़ , पुलिस प्रशासन सहित दमकल पहुंची मौके पर , जनहानि होने की सूचना नहीं हे अभी तक , आग लगने की सूचना पहुंची रेल मंडल के वरिष्ठ कार्यालय तक , आग लगने के कारण है अज्ञात ।