नागौद विधानसभा क्षेत्र में बिजली समस्या को लेकर होगा आंदोलन के साथ चक्का जाम ।
नागौद विधानसभा के पूर्व विधायक आदरणीय यादवेन्द्र सिंह जी ने बिजली विभाग को सात दिन का समय दिया था की क्षेत्र में जले हुए ट्रांसफार्मर टूटी हुई तार को बदल दिया जाय साथ ही किसानों को कम से कम बारह घण्टे तीन फेस बिजली उपलब्ध कराई जाय जिससे किसान सिचाई व बोनी का काम समय पर कर सके लेकिन बिजली विभाग की उदासीनता के कारण अभी तक कोई भी काम नही किया गया जिस कारण पहले से निर्धारित 1 दिसंबर 2021 को समय सुबह दस बजे कांग्रेस कार्यालय नागौद में सभी लोग इकट्ठा हो कर हाइवे रोड़ पर चक्का जाम करेंगे आप सभी किसान भाइयों पहुंचने का कष्ट करें ।
बिजली की समस्या को लेकर दादा का आंदोलन-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment
Leave a Comment
