बिल्सी में दिनदहाड़े पैट्रोल पंप के सेलमेन से दो लाख लूटे-आंचलिक ख़बरें-शम्स उददीन 

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 11 30 at 10.49.38 PM

 

इस्लामनगर -बिल्सी मार्ग पर पिंडौल पुलिया की घटना
बिल्सी। इस्लामनगर-बिल्सी मार्ग पर पिंडौल की पुलिया के पास नरैनी चौराहे के पेट्रोल पंप से नगर की एसबीआई में दो लाख रुपए जमा करने आ रहे सेलमेन को आज मंगलवार को दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने तंमचा दिखाकर लूट लिया। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

वहीं कोतवाली पुलिस बदमाशों की तलाश करने में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक नरैनी चौराहे पर स्थित देव फिलिंग स्टेशन के सेलमेन रामखिलाड़ी और चौकीदार राजपाल सिंह आज दोपहर करीब ढाई बजे पंप पर एकत्रित हुई दो लाख रुपए की धनराशि को जमा करने के लिए बाइक से बिल्सी एसबीआई बैंक को आ रहे थे। तभी इस्लामनगर-बिल्सी मार्ग पर पिंडौल की पुलिया के निकट जैसे उनकी बाइक आई तो वहां पहले से दूसरी बाइक पर तीन सशस्त्र बदमाशों ने उनकी बाइक को रोकने की कोशिश की। तभी पीछे बैंग को गले में डालकर बैठे राजपाल से बैंग छीनते ही वह सड़क पर गिर गया। तभी एक बाइक सवार बदमाश ने उस बैंग को उठाकर तीनों बदमाश तेज रफ्तार से बिल्सी की ओर भाग गए। जिसमें करीब दो लाख की नगदी मौजूद थी। घटना के तुंरत बाद पीड़ित राजपाल और रामखिलाड़ी ने इसकी सूचना बिल्सी कोतवाली पुलिस को दी। जिसके कोतवाल दिनेश कुमार शर्मा ने फोर्स के साथ घटना स्थल पर पंहुच कर जानकारी ली। इसके बाद घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपीआरए सिध्दार्थ वर्मा भी घटना स्थल की ओर रवाना हो गए। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ितों से घटना की पूरी जानकारी ली। वहीं दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

Share This Article
Leave a Comment