अमित अध्यक्ष व विनय बने महामंत्री-आंचलिक ख़बरें-महताब आलम

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 12 02 at 11.20.24 AM

गाजीपुर। किसानों को समय से खाद व धान क्रय केन्द्रों के निगरानी के लिए भारतीय किसान संघ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने पत्रकारों से बताया कि किसानों के हित में केन्द्र सरकार ने जो तीनो काले कानून संसद में वापस लिगे है उससे हम किसान काफी खुश है और किसानों के मामले को लेकर मोदी सरकार काफी संवेदनशील है और हम किसानों के मागो को लेकर समर्थन मूल्य के लिए भी कानून बनाने की मांग हम  अपने संगठन के माध्यम से करते हैं। जिससे किसानों के धान व गेंहू उचित समर्थन मुल्य पर क्रयकेन्दो से क्रय किये जाये और किसानो के आमदनी बढ़ायी जाये। जिले में खाद को लेकर सभी सहकारी समिति को जिला प्रशासन के माध्यम से खाद वितरण की समस्या का समाधान करते हुए सूचारू करने के लिए कार्यवाही किया जायेगा और धान क्रय केन्द्रों पर किसानो केWhatsApp Image 2021 12 02 at 11.20.25 AM
धान की सीधी खरीदारी किया जाये और बिचौलियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने पर बल दिया।
काशीप्रान्त के अध्यक्ष व चुनाव अधिकारी इंद्रासन  ने बताया कि भारतीय किसान संघ का चुनाव बुधवार को सरस्वती शिशु मंदिर रायगंज गाजीपुर में काशी प्रान्त के महामंत्री अखिलेश कुमार, जैविक प्रमुख श्याम सुन्दर, कार्यकारिणी सदस्य काशीपान्त अवधेश कुमार की निगरानी में सम्पन्न हुआ। जिससे जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, जिला महामंत्री विनय कुशवाहा, कोषाध्यक्ष संतोष खरवार को सर्वसम्मत से चुना गया। जिले में कुल 16 ब्लाको में सक्रिय है और इस सत्र में सभी ब्लाको में किसानों की सक्रिय भागदारी सुनिश्चित करत हुए संगठन को मजबूत किया जायेगा। इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के संरक्षक ईश्वरानन्द शुक्ला ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।

Share This Article
Leave a Comment