उझानी ।कोतवाली क्षेत्र के एक युवक को माननीय न्यायालय ने एक माह पूर्व जिला बदर किया था।जिला बदर युवक माननीय न्यायलय की शर्तो का उल्लंघन कर अपने घर आ गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
शुक्रवार को कछला के वार्ड नंबर एक निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र रोशन लाल को माननीय न्यायलय ने 14 नवम्बर को 6 माह के लिये जिला बदायूं की सीमा से बाहर रहने के लिये जिला बदर की शर्तो से अवगत कराकर जिला कासगंज की सीमा में जिला बदर किया था,लेकिन जितेंद्र उर्फ जीतू जिला बदर की शर्तो का उल्लंघन करते हुए अपने घर वापस आ गया।जिला बदर जितेंद्र उर्फ जीतू के घर आने की सूचना मिलने पर कछला चौकी इंचार्ज कुलदीप कुमार हमराह कांस्टेबिल मनोज कुमार,कांस्टेबिल गौरव ने जिला बदर को उसके घर से गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेजा है