एसपी ने परेड का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिये-आंचलिक ख़बरें-सतेंद्र यादव

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2021 12 04 at 11.34.07 AM

 

औरैया। शुक्रवार को परेड में पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा ने पुलिस लाइन औरैया में परेड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण कर सम्पूर्ण परेड को व्यायाम, ड्रिल व दौड़ कराते हुए पुलिस अधि0/कर्म0गणों को असलहों तथा दंगा नियन्त्रण उपकरणों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। परेड में शामिल डायल-112 की चार पहिया व दो पहिया वाहनों के बॉडी प्रोटेक्टर, एलो टेप, मेडिकल किट व अन्य उपकरणों को चेक किया गया। एसपी ने पुलिस लाइन की मेस व पुलिस लाइन की समस्त शाखाओं का भी निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन व समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment