औरैया। शुक्रवार को परेड में पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा ने पुलिस लाइन औरैया में परेड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण कर सम्पूर्ण परेड को व्यायाम, ड्रिल व दौड़ कराते हुए पुलिस अधि0/कर्म0गणों को असलहों तथा दंगा नियन्त्रण उपकरणों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। परेड में शामिल डायल-112 की चार पहिया व दो पहिया वाहनों के बॉडी प्रोटेक्टर, एलो टेप, मेडिकल किट व अन्य उपकरणों को चेक किया गया। एसपी ने पुलिस लाइन की मेस व पुलिस लाइन की समस्त शाखाओं का भी निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन व समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।