बिजली ना मिलने की समस्या को लेकर किसानों ने किया चक्का जाम-आँचलिक ख़बरें- भैया लाल धाकड़

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 40

 

लोकेशन :: विदिशा

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के कुरवाई क्षेत्र अंतर्गत लायरा सोलाखेड़ा क्षेत्र में इन दिनों रबी की फसल के लिए किसानों को विद्युत सप्लाई विभाग के नियम अनुसार नहीं मिलने से कृषक में खासी नाराजगी देखने को मिल रही.
बिजली न मिलने के कारण नाराज होकर किसानों ने लायरा में बीना भोपाल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया करीब एक घंटे तक किसान बीना भोपाल रोड पर जाम लगाए रहे किसानों की नाराजगी को देखते हुए थाना प्रभारी बृजेंद्र मर्सकोले ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाते हुए समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया.
किसानों का कहना है कि किसानों को इस समय रबी की फसलों की सिंचाई के लिए बिजली की जरूरत लग रही है। किसानों द्वारा खेतों में गेहूं, चना, धनिया, सरसों सहित अन्य बीज डाल दिए, अब पानी की जरूरत है लेकिन किसानों को अब सिंचाई के लिऐ पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है। कृषकों का कहना है कि विभाग द्वारा बिजली प्रदान नहीं की जा रही है और बार-बार विद्युत फाल्ट की स्थिति का हवाला दिया जा रहा है. जिसके चलते खेतों में पड़ा बीज अंकुरित होने की बजाए खराब होने की कगार पर है। बिजली कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी बार-बार आग्रह के बाद भी समस्या सुनने को तैयार नहीं है ऐसे में परेशान होकर किसानों ने लायरा गांव में स्टेट हाईवे बीना भोपाल रोड पर जाम लगा दिया। जाम के कारण दोनों और सड़क पर वाहन फंसे रहे किसानों का कहना था कि बिजली कंपनी के अधिकारियों की मनमानी के कारण यह हालात पैदा हुए हैं। अधिकारियों द्वारा जानबूझकर किसानों को परेशान किया जा रहा है। एक घंटे से किसान जाम लगाए रहे है। सूचना पर कुरवाई से प्रशासनिक अधिकारीयों ने मौके पर पहुंचकर किसानों से बात करते हुए शीघ्र समस्या के निराकरण का आश्वासन दीया.

Share This Article
Leave a Comment