24 करोड़ की पेयजल आवर्धन योजना अधर में, ठेकेदार 5 साल में भी पूरा नहीं कर पाया काम
बैराड़ : – शिवपुरी जिले के बैराड़ नगर में पेयजल आपूर्ति के लिए 24 करोड़ रुपए लागत वाली जल आवर्धन योजना का लाभ 5 साल बाद भी नगरवासियों को नहीं मिल पाया। आलम यह है कि इस काम को करा रही एजेंसी अभी तक सिर्फ योजना का 70 प्रतिशत काम ही पूरा कर सकी है। जबकि इस योजना का लाभ 2साल पहले ही लोगों को मिल जाना चाहिए था। एजेंसी ठेकेदार द्वारा कार्य के प्रति बरती जा रही उदासीनता व धीमी रफ्तार के कारण नगर में अभी भी लोगों को पेयजल के लिए प्राइवेट टैंकरों से खरीद कर पानी पीना पड़ रहा है।
जल आवर्धन योजना का काम अक्टूबर 2017 में शुरु हो गया था। जिसे दिसंबर 2019 तक पूरा किया जाना था। लेकिन संबंधित ठेकेदार द्वारा कार्य के प्रति बरती गई अनियमितता और संबंधितों की अनदेखी के कारण काम समय पर पूरा नहीं हो सका है। इस दौरान अंदर बस्ती मोहल्ले सहित अन्य स्थानों पर सिर्फ नल कनेक्शन की लाइनें भर डाली गई। पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़कों पर अभी तक सीसी न कराए जाने से लोगों को आवागमन की समस्या और उठानी पड़ रही है।
जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ध्यान न दिए जाने से ठेकेदार भी मनमानी बरत रहा है । इधर नगर परिषद भी काम पूरा करने के लिए ठेकेदार को दो तीन बार समय अवधि बढ़ा चुकी है। अवधि बढ़ाने के बाद भी ठेकेदार 5 साल में भी काम पूर्ण नहीं कर सका है। कुछ वार्ड में पाइप डालने का काम अभी बाकी है। जल आवर्धन के लिए फिल्टर प्लांट,इंटेकवॉल और 3 पानी की टंकी का निर्माण कार्य लगभग 5 वर्ष गुजर जाने के बाद भी अधूरा पड़ा है वहीं अभी तक 75 प्रतिशत जगह में ही फिलहाल पाइप लाइन बिछाया जा सका है। जबकि नगर के 15 वार्डों में 89 किमी पाइप लाइन बिछाई जानी है जिससे घरों में नल कनेक्शन दिए जाने हैं । संबंधित अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति में लगे हैं। जबकि करोड़ो रूपये की पेयजल योजना अभी भी अधर में लटकी हुई है।