हमीरपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री में छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध असलहा और असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं, पुलिस ने छापेमारी के दौरान पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया एक अभियुक्त मौके से भागने में सफल रहा, पकड़े गए सभी अभियुक्तों का बड़ा अपराधिक इतिहास है,
हमीरपुर जिले के बिवाँर थाना क्षेत्र के मवईजार गांव में पुलिस ने खेतों में चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री में छापा मारकर 21 अवैध असलहा बरामद किया, छापेमारी के दौरान पुलिस की अवैध फैक्ट्री में मौजूद बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने पांच अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया, एक अभियुक्त फीमा जोकि बांदा जनपद के मटौध गांव का प्रधान बताया जा रहा है पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग निकला, छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध असला फैक्ट्री से भारी मात्रा में अवैध असलहा और असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए,पकड़े गए अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया पुलिस दबिश के दौरान भागे बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, फैक्ट्री का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

