देवघर में स्त्री शक्ति कार्यक्रम के तहत इनर क्लब के द्वारा आर मित्रा स्कूल परिसर में साईकल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इनर क्लब के द्वारा गरीब व जरूरत मंद तीन स्कूली छात्राओ को निशुल्क साईकल वितरण किया ।बता दे कि इनर क्लब ऑफ देवघर लगातार हर जरूरत मंद -गरीबो की हर सम्भव सहायता व सहयोग के लिए कार्य करती आ रही है।इस कार्यक्रम के दौरान इनर क्लब के अध्यक्ष डॉ अंजू बैंकर , सारिका साह,रीता चौरसिया,डॉ चेतना भारती सहित दर्ज़नो महिला सदस्य शामिल थे।
आर मित्रा स्कूल परिसर में साईकल वितरण कार्यक्रम का आयोजन-आँचलिक ख़बरें-वैद्यनाथ प्रसाद यादव
