ग्राम खापा टोला के किसान खराब विद्युत ट्रांसफार्मर एवं 30 किलोमीटर दूर उपार्जन खरीदी केंद्र को लेकर परेशान चल रहे थे इस के संदर्भ में ट्रांसफार्मर को लेकरविद्युत विभाग को ग्राम खापा टोला के किसानो कई बार इस बात के लिए आवेदन दिया था की उनके यहां का विद्युत ट्रांसफार्मर खराब हो गया है जिस कारण सिंचाई ना होने से फसल खराब हो रही है नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए किंतु विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार कर वापस कर दिया गया था परेशान किसानो ने अपनी समस्या आम आदमी पार्टी को बताई जिस पर समस्त किसानों के साथ आम आदमी पार्टी ने कलेक्टर के नाम इस आशय से ज्ञापन सौंपा की खापा टोला ग्राम में विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से किसानों की फसल बर्बाद हो रही है ग्राम में अति शीघ्र ट्रांसफार्मर लगाया जाए एवं ग्रामीणों की दूसरी समस्या यह है कि उनकी फसल खरीदी केंद्र उनके ग्राम खापा टोला से 30 किलोमीटर दूर नरेला में स्थापित कर दिया गया है जिससे किसानों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अपनी उपज को 30 किलोमीटर दूर ले जाने से किसानों को अतिरिक्त भाड़ा वहन करना पड़ रहा है छोटे किसान की उपज के बराबर भाड़ा ही लग रहा है ऐसे में किसान 30 किलोमीटर दूर अपनी उपज कैसे विक्रय कर पाएगा खरीदी केंद्र 30 किलोमीटर नरेला के स्थान पर समीप के खरीदी केंद्र आमगांव या गोपाल गंज किया जाए
खरीदी केंद्र 30 किलोमीटर दूर होने से किसान अपनी फसल भी विक्रय नहीं कर पा रहा है और नहीं वर्तमान फसल की सिंचाई कर पा रहा आखिर किसान करे तो क्या करे किसानो ने आम आदमी पार्टी के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने ही उपरोक्त मांगों के लिए धरना आंदोलन करने बैठ गए तथा जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती धरना समाप्त नहीं करने का निर्णय लिया धरना आंदोलन आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष गोविन्द श्रीवास भैया जी सरकार के नेतृत्व में किया गया विद्युत विभाग मुर्दाबाद के नारे के साथ धरना आंदोलन प्रारंभ किया गया अंततः शाम को अनुविभागीय अधिकारी अंकुर मेश्राम धरना स्थल पर आकर सभी समस्याओं का अति शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया तथा विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने की कार्यवाही भी प्रारंभ हो गई थी तत्पश्चात ही धरना आंदोलन समाप्त किया गया उक्त आंदोलन में आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री याहया आरिफ कुरैशी, नगर अध्यक्ष गोविंद श्रीवास, जिला उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह सनोडिया ,विनय पाठक ,ऋषि किशोर ,महेंद्र बघेल ,रिजवान खान एवं भारी मात्रा में किसान वा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
किसानो की समस्याओं के निराकरण के लिए आम आदमी पार्टी धरने पे बैठी-आंचलिक ख़बरें-अब्दुल हक़

Leave a Comment
Leave a Comment
