किसानो की समस्याओं के निराकरण के लिए आम आदमी पार्टी धरने पे बैठी-आंचलिक ख़बरें-अब्दुल हक़

Aanchalik Khabre
3 Min Read
maxresdefault 72

ग्राम खापा टोला के किसान खराब विद्युत ट्रांसफार्मर एवं 30 किलोमीटर दूर उपार्जन खरीदी केंद्र को लेकर परेशान चल रहे थे इस के संदर्भ में ट्रांसफार्मर को लेकरविद्युत विभाग को ग्राम खापा टोला के किसानो कई बार इस बात के लिए आवेदन दिया था की उनके यहां का विद्युत ट्रांसफार्मर खराब हो गया है जिस कारण सिंचाई ना होने से फसल खराब हो रही है नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए किंतु विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार कर वापस कर दिया गया था परेशान किसानो ने अपनी समस्या आम आदमी पार्टी को बताई जिस पर समस्त किसानों के साथ आम आदमी पार्टी ने कलेक्टर के नाम इस आशय से ज्ञापन सौंपा की खापा टोला ग्राम में विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से किसानों की फसल बर्बाद हो रही है ग्राम में अति शीघ्र ट्रांसफार्मर लगाया जाए एवं ग्रामीणों की दूसरी समस्या यह है कि उनकी फसल खरीदी केंद्र उनके ग्राम खापा टोला से 30 किलोमीटर दूर नरेला में स्थापित कर दिया गया है जिससे किसानों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अपनी उपज को 30 किलोमीटर दूर ले जाने से किसानों को अतिरिक्त भाड़ा वहन करना पड़ रहा है छोटे किसान की उपज के बराबर भाड़ा ही लग रहा है ऐसे में किसान 30 किलोमीटर दूर अपनी उपज कैसे विक्रय कर पाएगा खरीदी केंद्र 30 किलोमीटर नरेला के स्थान पर समीप के खरीदी केंद्र आमगांव या गोपाल गंज किया जाए
खरीदी केंद्र 30 किलोमीटर दूर होने से किसान अपनी फसल भी विक्रय नहीं कर पा रहा है और नहीं वर्तमान फसल की सिंचाई कर पा रहा आखिर किसान करे तो क्या करे किसानो ने आम आदमी पार्टी के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने ही उपरोक्त मांगों के लिए धरना आंदोलन करने बैठ गए तथा जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती धरना समाप्त नहीं करने का निर्णय लिया धरना आंदोलन आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष गोविन्द श्रीवास भैया जी सरकार के नेतृत्व में किया गया विद्युत विभाग मुर्दाबाद के नारे के साथ धरना आंदोलन प्रारंभ किया गया अंततः शाम को अनुविभागीय अधिकारी अंकुर मेश्राम धरना स्थल पर आकर सभी समस्याओं का अति शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया तथा विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने की कार्यवाही भी प्रारंभ हो गई थी तत्पश्चात ही धरना आंदोलन समाप्त किया गया उक्त आंदोलन में आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री याहया आरिफ कुरैशी, नगर अध्यक्ष गोविंद श्रीवास, जिला उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह सनोडिया ,विनय पाठक ,ऋषि किशोर ,महेंद्र बघेल ,रिजवान खान एवं भारी मात्रा में किसान वा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Share This Article
Leave a Comment