लोकेशन – श्योपुर मध्य प्रदेश
संवाददाता – रवि धाकड़
स्लग-त्री -स्तरीय पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए गाँव गाँव जाकर पुलिस का अभियान जारी है चलित थानों के माध्यम से लोगों को हिदायत दी जा रही है एवं शिकायतों को भी सुना जाकर तुरंत मौके पर ही निराकरण एवं बाउंड ओवर की कार्यवाही भी मौके पर ही की जा रही है.
एकर- त्री -स्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण रूप से कराए जाने हेतु श्योपुर पुलिस के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
जिसमें हर थाने के द्वारा प्रतिदिन एक ग्राम जाकर वहाँ के अपराधियों की चेकिंग व बाउंड ओवर की कार्यवाही की जा रही है ।
साथ ही साथ लाइसेन्स शुदा शस्त्रों की भी चेकिंग कर आदेश उपरांत जमा कराने की हिदायत दी जा रही है इसी अनुक्रम में आज दिनांक 6 दिसंबर को थाना चिलवानी के ग्राम कबूली ,थाना ओरछा पूरा के ग्राम मोरेका ,थाना कोतवाली के ग्राम इच्छापुरा एवं थाना बीरपुर के ग्राम पंचायत मोहनपुरा भी थाने के स्टाफ के द्वारा जाकर चलित थानों के माध्यम से लोगों की शिकायतों को सुना एवं मौके पर ही निराकरण किया गया साथ मौके पर ही 107 ,116 वाउंड ओवर की कार्यवाही संपादित की गई जिससे आगामी चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपादित किया जा सके|