बैरसिया में तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रेश में देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत से देश भर में शोक की लहर है। शुक्रवार की शाम बैरसिया के बस स्टैंड चौराहे पर भाजपाइयों ने शोक सभा का आयोजन कर जनरल बिपिन रावत और उनके साथ हेलीकॉफटर क्रैश में मारे गए अन्य सैन्य अधिकारियों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई भाजपाइयों ने सीडीएस बिपिन रावत सहित सभी शहीदों को पुष्प अर्पित कर एवं दीपक जलाकर श्रद्धांजलि दी। सभी ने 2 मिनट का मौन धारण कर मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम आकाश यादव अध्यक्ष युवा मोर्चा नगर मंडल द्वारा रखा गया था जिसमे मुख्यरूप से उपस्थित बैरसिया विधायक विष्णु खत्री कुबेर सिंह गुर्जर,राजमल कुशवाह, पप्पू मेंस,अमित साहू,कुलदीप सिंह राठौड़ नम्रता शर्मा,संजीव कुशवाह, मुकेश बैरागी,गप्पू कुशवाह सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैरसिया में भाजपाइयों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि-आंचलिक ख़बरें-जीतेन्द्र सेन
